Top Banner
पत्नी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, किया निर्माण कार्यों का निरिक्षण

पत्नी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, किया निर्माण कार्यों का निरिक्षण

रेनबो न्यूज़* 11 अक्टूबर 2022

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। उन्होंने केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्र यज्ञ में पधारे संत-महात्माओं से भी भेट की।

केदारनाथ धाम में आगामी 23 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह बड़ा दौरा है।उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्था का केंद्र है और ऐसे में बाबा केदारनाथ धाम के निर्माण का काम राज्य सरकार पूरे मनोयोग के साथ कर रही है। 

बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व के दिन बंद होंगे। इस साल बाबा केदारनाथ धाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के इतिहास में पहली बार अभी तक 14 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं 

Please share the Post to: