Top Banner
एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को मिली

एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को मिली

रेनबो न्यूज़ * 28 अक्टूबर 2022

देहरादून, केंद्र ने नैनीताल जिले में बंद पडी एचएमटी फैक्ट्री की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित कर दी है ।

इस संबंध में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है कि रानीबाग और हल्द्वानी स्थित एचएमटी की 45.33 एकङ भूमि उत्तराखंड सरकार को 72 करोड़ 02 लाख 10 हजार रूपये की आरक्षी मूल्य पर हस्तांतरित कर दी गयी है ।

उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित माँग थी और राज्य सरकार को भूमि हस्तांतरित होने के बाद उसका उपयोग प्रदेश के हित में किया जाएगा ।

Please share the Post to: