Top Banner
उत्तराखंड: रेगुलर पुलिस में शामिल होंगे ये क्षेत्र, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

उत्तराखंड: रेगुलर पुलिस में शामिल होंगे ये क्षेत्र, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में प्रदेश के राजस्व क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस को दिए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई।

उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड के बाद राजस्व पुलिस सिस्टम पर सवाल खड़े उठे हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार ऐसे क्षेत्रों को चिह्रिनत कर रेगुलर पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ऐसेे क्षेत्रों को पहले शामिल करेगी जहां पिछले कुछ समय में पर्यटन या व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पिछले कुछ समय में पर्यटन अथवा व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हैं, उन्हें प्राथमिकता से रेगुलर पुलिस में शामिल किया जाए। उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को भी जघन्य अपराधों की कैटेगरी निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए कि राजस्व क्षेत्रों में जघन्य अपराध के मामलों को तत्काल रेगुलर पुलिस को सौंपते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पिछले कुछ समय में पर्यटन अथवा व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हैं, उन्हें प्राथमिकता से रेगुलर पुलिस में शामिल किया जाए। उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को भी जघन्य अपराधों की कैटेगरी निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए कि राजस्व क्षेत्रों में जघन्य अपराध के मामलों को तत्काल रेगुलर पुलिस को सौंपते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस को इसमें प्रोएक्टिव होकर काम करना होगा। उन्होंने डीजीपी को एक मोबाइल ऐप शुरू करने के निर्देश दिए जिसमें काम करने वाली महिला अपनी जानकारी दर्ज कर सके, साथ ही कॉल सेंटर जैसा सिस्टम भी तैयार किया जाए जो इन महिलाओं से कुछ- कुछ समयांतराल के बाद उनका हालचाल भी पूछा जाए।इसके प्रचार प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाओं और उनके परिजनों को भी इसके लिए जागरूक किया जाए

Please share the Post to: