Top Banner
आशाओं के काम की निगरानी करेगा ‘आशा संगिनी ऐप’, सीएम  धामी ने किया ऐप लांच

आशाओं के काम की निगरानी करेगा ‘आशा संगिनी ऐप’, सीएम धामी ने किया ऐप लांच

रेनबो न्यूज़ * 11 नवंबर  2022

देहरादून: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर पहुंचाने वालीं आशा वर्करों के काम की निगरानी के लिए सरकार ने ऐप लॉन्च किया है। इसी ऐप के जरिए उन्हें प्रति माह भुगतान किया जाएगा। सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को ‘आशा संगिनी ऐप’ की शुरुआत की।

इसी के साथ सीएम ने मरीजों के लिए दून मेडिकल कॉलेज में नई ओटी, आईसीयू व इमरजेंसी बिल्डिंग का लोकार्पण किया। सात साल से बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। एनएचएम के माध्यम से प्रदेश में लगभग 12 हजार आशा वर्कर तैनात हैं। इनके माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण करने के अलावा स्वास्थ्य संबंधित डाटा तैयार किया जाता है।

प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि आशा वर्करों के लिए संगिनी ऐप तैयार कर लिया गया है। आशा वर्कर ऐप पर अपने काम को अपलोड करेंगी। जिसकी निगरानी सीधे अधिकारी कर सकेंगे। इससे आशाओं को भुगतान भी ऑनलाइन होगा। एनएचएम के तहत आशा वर्करों को स्मार्ट फोन भी दिए जा रहे हैं।

Please share the Post to: