रेनबो न्यूज़ * 1 अक्टूबर 2022
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक करीबी की पत्नी की कंपनी पर लगे करीब 200 करोड़ रुपये के धनशोधन के आरोपों की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा करेगी ।
विपक्षी दलों का आरोप है कि देहरादून स्थित सोशल म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड नाम की कंपनी रावत के तत्कालीन सलाहकार के एस पंवार की पत्नी की है और इस कंपनी ने 2017 से लेकर 2020 तक कथित तौर पर फर्जी तरीके से हजारों लोगों के नाम खाते खोले एवं उनमें पैसा जमा कर काले धन को सफेद किया ।
आरोप है कि 2017 में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पंवार ने अपनी कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था और पत्नी को उसका निदेशक बना दिया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) वी मुरूगेशन ने मंगलवार को इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) को सौंप दी गयी है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी ।
उनके अनुसार जांच के आदेश हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की शिकायत पर दिए गए हैं ।
दो साल पहले भी यह मामला विधानसभा में जोरदार तरीके से उठा था जब कांग्रेस ने ‘केवल तीन साल में कंपनी द्वारा 200 करोड रुपये के धन के लेनदेन’ पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच की मांग की थी ।
विधानसभा के 2020 के शीतकालीन सत्र में तत्कालीन कांग्रेस विधायक काजी निजामुददीन के साथ यह मुददा उठाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जांच के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए और इसका उददेश्य केवल राजनीतिक दवाब डालना नहीं होना चाहिए ।
उन्होंने कहा,‘‘ जांच से जनता के सामने सच्चाई आनी चाहिए। हम सरकार की कार्रवाई पर गहरी नजर रख रहे हैं, अगर उसमें कहीं कोई कोताही हुई तो हम विपक्ष की भूमिका दमदार तरीके से निभायेंगे ।’’
Related posts:
- महिला चिकित्सक के साथ ‘दुर्व्यवहार’ मामले में जांच के आदेश, निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारी को हटाने की कांग्रेस की मांग
- अब केंद्रीय जांच टीम करेगी आर्यन मामले की जांच, जोनल डायरेक्टर वानखेड़े भी रहेंगे टीम में
- Dehradun: सुप्रीम कोर्ट और सेबी के फर्जी दस्तावेज बनाकर 100 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी, डायरेक्टर समेत तीन गिरफ्तार
- निर्मला गहतोड़ी मुख्यमंत्री को देंगी ‘कड़ी टक्कर’ : हरीश रावत
- उत्तराखंड में कांग्रेस को करीब 48 सीटें मिलने की संभावना, हरीश रावत ने किया दावा
- ग्राफिक एरा में विज्ञान व प्रौद्योगिकी कांग्रेस, दूसरे दिन चुनौतियों का तकनीकी शोध से मुकाबला करने पर चर्चा