देहरादून (रेनबो न्यूज़ ), 22 नवंबर। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम। मौका था तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर आयोजित एलुमनाई मीट का। जिसमें देश और दुनिया के विभिन्न इलाकों से आए पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा की धाक जमाई और अपने गुरुजनों से मिलकर यादें ताजा की।
कारपोरेट जगत में नामी प्रोफेशनल के रूप में अपनी पहचान बना चुके पूर्व छात्र-छात्राओं को सामने पाकर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० प्रोफेसर कमल घनशाला भी अभिभूत हो उठे।
डॉ० घनशाला ने एक के बाद एक २ गाने “आने वाला पल जाने वाला है, हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो” और “मैंने दिल से कहा ढूँढ लाना ख़ुशी, नासमझ लाया गम तो गम ही सही”, सुनाया जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।
समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपने एल्युमिनिज को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस कड़ियों में हल्द्वानी कैंपस के मोहित एंड ग्रुप, भीमताल कैंपस की ज्योतिका के कुमांऊनी ग्रुप, देहरादून भांगड़ा क्लब, हाफ पेंज, आकाश और दिव्यांशु के ग्रुप सॉन्ग की प्रस्तुति ने सब को थिरकाया। वहीं ऑन स्पॉट एल्युमिनी परफॉर्मेंस में हेमंत सिंह मनराल एमबीए 21 बैच और अभिनव त्यागी बीजेएमसी 21 बैच ने अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोह लिया।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ० कमल घनशाला ने देहरादून भांगड़ा क्लब को 31000, देहरादून गढ़वाली ग्रुप को 25000, भीमताल के कुमाऊनी ग्रुप को 21,000, गोरखा पलटन को 21,000 और मोहित एंड ग्रुप को 15000 का नगद पुरस्कार दिया।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० संजय जसोला, महानिदेशक डॉ० एच.एन.नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ० आर गौरी, रजिस्ट्रार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी डॉ० अरविंद धर, एचओडी, फैकेल्टी मेंबर्स और एल्युमनिज मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० हिमानी बिंजोला ने रोचक तरीके से किया।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- सिडनी और मेलबॉर्न में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, अब विश्व के टॉप 500 रैंकिंग में पहुंचने का लक्ष्य- डॉ० घनशाला
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- वर्ल्ड रैंकिंग: दुनिया में परचम फहराने पर डॉ० कमल घनशाला का दून पहुंचने पर फूलों से जोरदार स्वागत