Top Banner
भारत ने पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, कांस्य पदक जीता

भारत ने पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, कांस्य पदक जीता

रेनबो न्यूज़ * 7 नवम्बर  2022

भारत ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में पैरा निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक कांस्य के रूप में दो पदक जीते।

भारत के राहुल जाखड़, सिंहराज और निहाल सिंह ने 25 मीटर पिस्टल मिश्रित एसएच1 वर्ग की पी3 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

व्यक्तिगत स्पर्धा में राहुल जाखड़ (21 अंक) ने कांस्य पदक जीता। दक्षिण कोरिया के किम जुंगनाम और यूक्रेन के ओल्सकेन डेनियस उनसे आगे रहे।

मिश्रित एयर राइफल प्रोन पी3 स्पर्धा में भारत की अवनी लेखरा ने 630.6 अंक के साथ क्वालीफाइंग दौर में 19वां स्थान हासिल किया। सिद्धार्थ बाबू 631.3 अंकों के साथ 17वें स्थान पर रहे।

Please share the Post to: