उद्योपति मुकेश अंबानी बने नाना, बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

उद्योपति मुकेश अंबानी बने नाना, बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

रेनबो न्यूज़ * 20 नवंबर  2022

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी  नाना बन गए हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी दादा के साथ ही अब नाना बन गए है। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हैईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है

आनंद पीरामल के माता-पिता अजय और स्वाति पीरामल द्वारा जारी एक संयुक्त मीडिया बयान में कहा गया है कि ईशा ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया हैहमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे ईशा और आनंद ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हैईशा और दोनों बच्चे स्वस्थ हैंबेटी का का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है

ईशा और आनंद 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे ईशा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी  की इकलौती बेटी हैं महज 23 साल की उम्र में उन्होंने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया थाउन्हें अक्टूबर 2014 में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बोर्ड में जगह दी गई थी

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email