रेनबो न्यूज़ * 24 नवंबर 2022
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में मंगलवार को एक आदमखोर तेंदुए ने पांच साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि घटना निशनी गांव में शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई जब पीयूष खेतों में खेलकर पगडंडी से अपने घर की ओर आ रहा था।
रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा और खींच कर खेतों में ले गया । शोर-शराबा करने पर तेंदुआ पीयूष को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में भय उत्पन्न हो गया है। नेगी ने बताया कि अभी तेंदुए की दहशत बरकरार है क्योंकि वह बार-बार उस स्थान पर आ रहा है जहां वह बच्चे को मार कर छोड़ गया था। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग पिंजरा लगाने की कोशिश कर रहा है।
Related posts:
- उत्तराखंड : तेंदुए की दहशत के कारण पौड़ी के दो गांव हुए जनविहीन
- बेटे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया पिता, खींच लाया मौत के मुंह से
- उत्तराखंड के पौड़ी में आदमखोर तेंदुए को ग्रामीणों ने जिंदा जलाया
- लैंसडौन में तेंदुए का आतंक, सैनिक पर हमला करके किया घायल
- Breaking- तेंदुए का आतंक: हिंडोलाखाल क्षेत्र के दुरोगी गांव में तेंदुए ने हमला कर युवती को जख्मी कर दिया
- हिंडोलाखाल में एक और महिला को बनाया नरभक्षी गुलदार ने निवाला, जंगल से छत-विछत शव मिला