टिहरी जिले के हिंडोलाखल क्षेत्र के दुरोगी गांव में आदमखोर बाघ का आतंक महिला पर किया हमला
16 जुलाई * रेनबो न्यूज़ इंडिया
हिंडोलाखाल (नई टिहरी)। देवप्रयाग विधानसभा के ग्राम दूरोगी में एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे वह बहुत बुरी तरह से जख्मी हो गई। वन रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि 21 वर्षीय रीना देवी खेतों में काम करने के बाद बृहस्पतिवार देर शाम अन्य महिलाओं के साथ घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में झाड़ियों मे घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, रीना के साथ चल रही महिलाओं के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल में भाग गया।
पुंडीर ने बताया कि तेंदुए के हमले में लहुलुहान रीना को हिंडोलाखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हमले में रीना की गरदन पर गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।
इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत बनी हुई है।और लोग श्याम के बाद घर से बाहर निकलने में कतरा रहें हैं।
Related posts:
- टिहरी झील: बनेगा 800 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज, विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- हिंडोलाखाल में एक और महिला को बनाया नरभक्षी गुलदार ने निवाला, जंगल से छत-विछत शव मिला
- राहत: नरभक्षी गुलदार को मार गिराया, हिंडोलाखाल क्षेत्र में दो महिलाओं को बनाया निवाला और एक की थी घायल
- लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण का कार्य अपने घर से प्रारम्भ करें – संदीप तिवारी
- जर्नलिस्ट यूनियन टिहरी ने दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया
- जंगली आतंक: बाघ ने आंगन से महिला को पकड़कर बनाया निवाला, क्षेत्र में दूसरी घटना, शूटर तैनात,