भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद की दौड़ में पीटी उषा,10 दिसंबर को होंगे चुनाव

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद की दौड़ में पीटी उषा,10 दिसंबर को होंगे चुनाव

रेनबो न्यूज़ * 24 नवंबर  2022

उड़नपरी पी टी उषा ने शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये नामांकन भरने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया । चुनाव दस दिसंबर को होंगे ।

एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही उषा ने ट्वीट करके यह घोषणा की ।

उन्होंने लिखा ,‘‘ अपने साथी खिलाड़ियों और राष्ट्रीय महासंघों के समर्थन से मै आईओए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन स्वीकार करके और भरकर काफी गौरवान्वित हूं ।’’ नामांकन भरने की आखिरी तारीख रविवार है ।

उषा आईओए के एथलीट आयोग में चुने गए आठ दिग्गज खिलाड़ियों में से एक भी है । आईओए चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं भरे गए ।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email