Top Banner
उत्तराखंड में सभी पुलों का किया जायेगा सेफ्टी ऑडिट,सीएम धामी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड में सभी पुलों का किया जायेगा सेफ्टी ऑडिट,सीएम धामी ने दिए निर्देश

रेनबो न्यूज़ * 2 नवम्बर  2022

देहरादून: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्णय किया है। 

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग को इस संबंध में निर्देश दिये थे ।

शासनादेश में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को प्रदेश में स्थित पुलों से संबंधित सभी सूचनाएं हर हाल में तीन सप्ताह के अन्दर शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है ।

लोक निर्माण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को संबंधित जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कई वर्ष पुराने हो चुके पुलों  की भार वहन क्षमता के आधार पर उन पर आवागमन सुनिश्चित करने को कहा गया है ।

प्रत्येक पुल का सेफ्टी ऑडिट करते हुये उसके अनुरक्षण का प्रस्ताव तत्काल शासन को उपलब्ध कराने तथा पुलों  के समीप साईनेज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए आदेश में कहा गया है कि पुलों पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए संबंधित अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदार माना जाएगा ।

Please share the Post to: