रेनबो न्यूज़ * 14 नवंबर 2022
देहरादून: देश में भूकंप इंजीनियरिंग अनुसंधान को विकसित करने की दिशा में भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हेतु सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में एक संगोष्ठी शुरू हुई।
संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने उम्मीद जताई कि 17 नवंबर तक चलने वाला यह चार दिवसीय कार्यक्रम भूकंप के बारे में जागरूकता फैलाने और भूकंप प्रतिरोध तथा इमारतों एवं व्यवसायों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डालने के अपने उद्देश्य में सफल होगा।
संस्थान के निदेशक केके पंत ने कहा कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो कमजोर इमारतों, लोगों और अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्नत अनुसंधान और समाधानों की मदद से उसके प्रभाव को काफी कम किया जा सकता है।
आईआईटी रुड़की में भूकंप विभाग के प्रमुख और संगोष्ठी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि भूकंप इंजीनियरिंग पर पूर्व में आयोजित संगोष्ठी से शहरी और ग्रामीण आवासों में भूकंप प्रतिरोधी डिजाइन सुविधाओं के विकास और समावेशन में मदद मिली है ।
Related posts:
- उत्तराखंड में आए भूकंप के झटके भूकंप का केंद्र बिंदु बना देहरादून
- उत्तरकाशी में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
- देहरादून समेत उत्तराखंड के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के झटके
- नैचरल तरीके से नष्ट हो सकेंगे पॉलीबैग्स, IIT रुड़की के प्रफेसर ने विकसित की टेक्नॉलजी
- Earthquake In Uttarakhand: मुनस्यारी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल तीव्रता 3.6 रही
- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका