उत्तराखंड में आए भूकंप के झटके भूकंप का केंद्र बिंदु बना देहरादून

उत्तराखंड में आए भूकंप के झटके भूकंप का केंद्र बिंदु बना देहरादून

आज मंगलवार दोपहर 1:42 पर उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए । उत्तराखंड के देहरादून जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता रिकॉर्ड की गई। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी भी तरह की कोई नुकसान की खबर नहीं आई है।

वाडिया के भूकंप वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार रुहेला के अनुसार देहरादून ही इस भूकंप का केंद्र बिंदु रहा है और 10 किलोमीटर डेप्थ से भूकंप आया है। यही नहीं, यह भूकंप 3.8 मेग्नीट्यूड का था जोकि 1:42 बजे आया है।

हाल में ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूकंप की पूर्व चेतावनी देने वाला मोबाइल एप की शुरुआत की है।उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित उत्तराखंड भूकंप अलर्ट एप को रूड़की स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने विकसित किया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Please share the Post to: