रेनबो न्यूज़ * 9 नवम्बर 2022
देहरादून: उत्तराखंड में कुछ घंटों के अंतराल में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। मंगलवार देर रात एक बजकर 57 मिनट पर आए भूकंप के तेज झटके से लोग अचानक गहरी नींद से जागे और अनहोनी की आशंका से घरों से बाहर भागे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.3 रही, जिसका केन्द्र नेपाल में था। लोग अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि बुधवार सुबह छह बजकर 27 मिनट पर एक बार फिर भूकंप से धरती डोलने से लोग सहम गए।
भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस बार भूकंप का केंद्र भारत नेपाल सीमा पर उत्तराखंड का पिथौरागढ़ था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गयी। भूकंप से फिलहाल प्रदेश में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Related posts:
- उत्तरकाशी में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
- उत्तराखंड में आए भूकंप के झटके भूकंप का केंद्र बिंदु बना देहरादून
- देहरादून समेत उत्तराखंड के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के झटके
- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.1 तीव्रता का भूकंप का झटका
- Earthquake In Uttarakhand: मुनस्यारी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल तीव्रता 3.6 रही
- उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके