रेनबो न्यूज़ * 1 अक्टूबर 2022
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यक सहित चार शिक्षकों को कार्य में लापरवाही बरतने और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के आरोप में सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जिले में डुंडा प्रखंड (ब्लॉक) के जेमर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात ये सभी शिक्षक दीवाली की छुट्टी समाप्त होने के बाद स्कूल नहीं पहुंचे जिससे वहां अध्ययनरत छात्र अर्धवार्षिक परीक्षाएं नहीं दे पाए।
निलंबित किए गए शिक्षकों में प्रधानाध्यापक दुर्गा लाल खनेटी, गंगेश्वर परमार, सुशीला बहुगुणा और दिनेश चमोली शामिल हैं।
उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोपी चारों शिक्षकों को निलंबित कर अलग-अलग ब्लॉक शिक्षा कार्यालयों से संबद्ध किया गया है । इसके साथ ही मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को सौंप दी गयी है।
ब्रह्मखाल क्षेत्र के निकट सुगम क्षेत्र में पड़ने वाले इस विद्यालय में तैनात चार शिक्षकों में से एक भी दीवाली के अवकाश के बाद स्कूल नहीं पहुंचा जिस कारण 28 और 29 अक्टूबर को उसके ताले भी नहीं खुले। इस वजह से 29 अक्टूबर को कक्षा छह से आठ तक के 20 छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर नहीं दे सके।
विद्यालय का ताला न खुलने के मामले ने क्षेत्र में तूल पकड़ लिया और आक्रोशित अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला से बात कर उनसे जिम्मेदार शिक्षकों को निलंबित करने की मांग की थी।
Related posts:
- जज्बे और जवाहर नवोदय में अध्ययन से लाच्छो का सपना साकार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनी सब-इंस्पेक्टर
- यहां दो फर्जी शिक्षिका निलंबित, एक शिक्षिका तो 10वीं फेल..
- यूसर्क द्वारा आयोजित अध्यापक कॉन्क्लेव में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से शिक्षक सम्मानित
- देहरादून के फर्जी शिक्षक को विभाग ने किया निलंबित
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारम्भ
- CBSE Result: जवाहर नवोदय विद्यालय 10वीं 12वीं के नतीजों में टॉप पर