इगास पर परिवार सहित सेल्फी लेने वालों को उत्तराखंड सरकार देगी पुरस्कार

इगास पर परिवार सहित सेल्फी लेने वालों को उत्तराखंड सरकार देगी पुरस्कार

रेनबो न्यूज़ * 4 नवम्बर  2022

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को इगास या बूढ़ी दिवाली के लोकपर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और घोषणा की कि परिवार के साथ त्योहार मनाते हुए सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर भेजने वालों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा।

यह जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने इगास या बूढ़ी दिवाली के अवसर पर तीन भाग्यशाली विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ इगास मनाते हुए आप भी अपने परिवार के साथ सेल्फी लेकर ‘सेल्फीविदफैमिली’ हैशटैग के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।’

इगास या बूढ़ी दिवाली का लोकपर्व दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान राम के वनवास से अयोध्या लौटने पर लोगों ने कार्तिक अमावस्या को दीये जलाकर दिवाली मनाई थी।

हालांकि, पहाड़ में उनके लौटने की सूचना दिवाली के 11 दिन बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी को मिली और लोगों ने उसी दिन दिवाली मनाई जिसे इगास या बूढ़ी दिवाली कहा गया।

इगास पर दिन में गोवंश की पूजा करने तथा रात में दीये जलाने के साथ ही भैलो खेलने (रस्सी के एक सिरे पर आग लगाकर उसके साथ नृत्य करने) की भी परंपरा है।

मुख्यमंत्री ने इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के साथ ही प्रदेश की जनता से अपने पैतृक गांव जाकर पर्व मनाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि इससे नयी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से जोड़ने में मदद मिलेगी।

इगास पर पत्नी गीता धामी के साथ गो पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी से त्योहार को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया तथा कहा कि उन्हें अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email