Top Banner
उत्तराखंड: गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, CM धामी ने दी बधाई…

उत्तराखंड: गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, CM धामी ने दी बधाई…

रेनबो न्यूज़ * 13 नवंबर  2022

उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर चमोली गढ़वाल की धावक मानसी नेगी ने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

पुष्कर सिंह धामी ने चमोली निवासी मानसी नेगी को 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उन्होंने ये मेडल 37वें जूनियर नेशनल गेम्स में 10 किलोमीटर वाक रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुआ जीता है। आसाम के गुवाहाटी में खेले जा रहे 37वें जूनियर नेशनल गेम्स के 10 हजार मीटर वॉक रेस में मानसी ने 47:30.94 मिनट का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।उनकी कामयाबी से छेत्र में खुशी की लहर है।

दूसरे स्थान पर हरियाणा की रचना और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की सेजल अनिल सिंह रही।दरअसल आसाम के गुवाहाटी में 37वें जूनियर नेशनल गेम्स हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।

 
Please share the Post to: