Top Banner
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई , भ्रष्टाचार के इस फरार आरोपी को किया अरेस्ट

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई , भ्रष्टाचार के इस फरार आरोपी को किया अरेस्ट

रेनबो न्यूज़ * 23 दिसंबर  2022

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है।देहरादून विजिलेंस ने वैशाली गाजियाबाद से कई दिनों से उत्तराखंड से फरार चल रहे और बचने के ठिकाने तलाश रहे विवादित आईएफएस अफसर किशनचंद को वरिष्ठ कर लिया है। एडीजी विजिलेंस अमित सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। आपको बताते चलें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर किशन चंद से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही थी और जांच में विजिलेंस को कई खामियां मिली थी।

इसके आधार पर विजिलेंस बयान के लिए किशनचद की तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार चल रहे थे। बता दें कि किशनचंद पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के आरोप लगे हैं।

Please share the Post to: