हरिद्वार के एक स्कूल में कक्षा तीन के बच्चे को बेरहमी से पीटा,हुई मौत

हरिद्वार के एक स्कूल में कक्षा तीन के बच्चे को बेरहमी से पीटा,हुई मौत

रेनबो न्यूज़ * 15 दिसंबर  2022

हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एक स्कूल में पिटाई से घायल हुए छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी । पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस ने बताया कि घटना शाहपुर में रहमनिया इंटर कॉलेज में नौ दिसंबर को हुई जहां तीसरी कक्षा में पढने वाले अली की कॉलेज के प्रबंधक जीशान अली ने सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि वह कक्षा में शोर मचा रहा था ।

छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि पिटाई से अली को बुरी तरह चोटें आयीं जिसके बाद उसे यहां के एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया । परिजनों के अनुसार अस्पताल ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान 13 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी ।

छात्र की मौत होने पर परिजनों ने कॉलेज में काफ़ी हंगामा किया । भगवानपुर पुलिस ने जीशान अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

भगवानपुर पुलिस कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव रौठाण ने बताया कि छात्र के परिजनों की तहरीर के बाद मामले मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों के बयान दर्ज किये गए और कॉलेज प्रबंधक जीशान अली को गिरफ्तार कर लिया गया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email