रेनबो न्यूज़ * 9 दिसंबर 2022
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े 11 साल के एक बालक के अपहरण की कोशिश की लेकिन वह किसी प्रकार उनके चंगुल से भाग निकला ।
बदमाशों ने दिनदहाड़े जिस छात्र के अपहरण की कोशिश की, वह हरिद्वार के नामी बैंकट हॉल के मालिक का पुत्र है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
कक्षा छह में पढने वाले देव झा के अपहरण की कोशिश तब की गयी ज़ब वह दोपहर बाद ट्यूशन जाने के लिए घर से साइकिल पर निकला था।
ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंशुल अग्रवाल ने बताया कि रास्ते में एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार चार बदमाशों ने बच्चे को जबरन रोक लिया और वे उसे अपने साथ लेकर भागने लगे । अग्रवाल के अनुसार रास्ते में उन्हें एक साधु मिला जिसे देखकर बाइक सवार रुक गए और बाबा के पैर छूने लगे और तभी मौका देखकर देव वहां से भाग लिया और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद वह छात्र को साथ लेकर मौका-ए -वारदात पर पंहुची और आसपास के सीसीटीवी खंगाले मगर बदमाशों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है।
Related posts:
- अपहरणकर्ता अबरार, मोहम्मद मुमताज चढ़े पुलिस के हत्थे, बच्चा सकुशल बरामद
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- दिनदहाड़े HDFC बैंक में 01 करोड़ 19 लाख की लूट, कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक
- अच्छा बर्ताव करने वाले किडनैपर को नहीं दे सकते उम्र कैद की सजा: सुप्रीम कोर्ट
- उत्तराखंड STF ने भाटी गैंग के तीन शार्प शूटर दबोचे , पिस्टल, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक