रेनबो न्यूज़ * 25 दिसंबर 2022
देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ की विधिक सहायता समिति ने अखंडवाली भिलंग ग्रामसभा को गोद लिया हैl
ग्राफिक एरा के विधिक सहायता समिति ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भिलंग गांव के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के इस कदम से गांव—गांव तक कानून के प्रति जागरूकता और सुविधाएं बढ़ेंगी है।
ग्राफिक एरा के विधिक सहायता समिति ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी बहुगुणा बछेती ने कहा कि ग्रामवासियों के जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाने में स्कूल ऑफ लॉ की विधिक सहायता समिति मदद करेगी ।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, छात्र—छात्राएं एवं स्कूल ऑफ लॉ की अध्यापिका अवंतिका चौधरी और अनुपमा ठाकुर भी मौजूद रहे।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- सिडनी और मेलबॉर्न में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, अब विश्व के टॉप 500 रैंकिंग में पहुंचने का लक्ष्य- डॉ० घनशाला
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत