राज0 महा0 चंद्रबदनी में डॉ महंथ मौर्या की अध्यक्षता में की गयी आइक्यूएसी की  बैठक

 राज0 महा0 चंद्रबदनी में डॉ महंथ मौर्या की अध्यक्षता में की गयी आइक्यूएसी की  बैठक

रेनबो न्यूज़ * 21 दिसंबर  2022

राज0 महा0 चंद्रबदनी नैखरी टि0 ग0 में प्राचार्य महोदय डॉ महंथ मौर्या की अध्यक्षता में आइक्यूएसी बैठक आहूत की गई जिसमें बाह्य नामित सदस्य के रूप में प्रोफे0 ओम प्रकाश गोसाई और प्रोफे0 राजपाल नेगी (हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय) तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। 

आइक्यूएसी मीटिंग में निर्धारित एजेंडा के तहत बिंदुवार चर्चा की गई जिसमें महाविद्यालय में NAAC प्रक्रिया को गति प्रदान करने एवं नैक की मांग के अनुरूप Quality Culture विकसित करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा-परिचर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अपने विचार एवं सुझाव रखे गए इस बीच प्रोफेसर ओमप्रकाश गोसाई द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दी गई। आइक्यूएसी टीम द्वारा बैठक के निष्कर्षों को निकट भविष्य में अनुपालन हेतु संकलित किया गया।