दुर्घटना के उपरांत ऋषभ पंत की मदद करने वाले डीजीपी से होंगे सम्मानित

दुर्घटना के उपरांत ऋषभ पंत की मदद करने वाले डीजीपी से होंगे सम्मानित

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने घोषणा की है कि आज सुबह दिल्ली- देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत जी घायल हुए, उनकी मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज़ चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।

पुलिस महानिदेशक की अपील

साथ ही पुलिस महानिदेशक ने अपील की है कि अपने आस-पास घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आएं। उत्तराखंड पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email