ऋषिकेश एम्स की नर्सिंग अफसर ने की आत्महत्या 

ऋषिकेश एम्स की नर्सिंग अफसर ने की आत्महत्या 

रेनबो न्यूज़ * 16 दिसंबर  2022

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश की नर्सिंग आफिसर ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रतिभा एम्स से कुछ दूरी पर आमबाग गली नम्बर 01 में स्थित वर्धमान रेजीडेंसी के अपार्टमेंट में कमरा नम्बर 102 में रह रही थी।

शुक्रवार सुबह मृतका की छोटी बहन की ओर से सूचना दी गई, जिसमें बताया गया कि वह एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत है। रात में ड्यूटी कर वह अपने अपार्टमेंट के कमरे में पहुंची तो कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा है। अनहोनी की आशंकाओं के चलते तत्काल आईडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी पुलिस टीम के साथ आमबाग स्थित वर्धमान रेजीडेंसी के अपार्टमेंट में पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रतिभा पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने प्रतिभा के शव को नीचे उतारकर आसपास जानकारी जुटाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


मृतका की बहन प्रीति ने पुलिस को बताया कि उसकी ड्यूटी रात की थी। प्रतिभा भी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है, जिसकी ड्यूटी दिन की थी। जिसे ड्यूटी पर जाना था। आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स स्थित मोर्चरी में भेज दिया गया है। जिसके पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email