देहरादून, 23 दिसंबर (रेनबो न्यूज़)। आज 23 दिसंबर को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून में “इनोवेटिव सस्टेनेबल कम्प्यूटेशनल टेक्नोलॉजीज – ” पर दो दिवसीय द्वितीय आईईईई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत हुई। यह सम्मेलन संयुक्त रूप से कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है। सम्मेलन का आयोजन आईईईई यूपी सेक्शन, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र – यूसर्क (Uttarakhand Science Education & Research Centre- USERC), और विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (Science and Engineering Research Board), Department of Science & Technology, Government of India के सहयोग से किया जा रहा है।
प्रो० मानक गुप्ता, टेनेसी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, यूएसए, प्रो० आतिफ इकबाल, कतर यूनिवर्सिटी, प्रो० आशीष कुमार सिंह, एमएनएनआईटी, इलाहाबाद ने कीनोट स्पीकर के तौर पर संबोधित किया। साथ ही देश-विदेश से अनुसंधानकर्ताओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किये।
प्रो० मानक गुप्ता ने सेंसर आधारित टेक्नोलॉजीज पर शोध संबंधित जानकारी दी और इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। प्रो० आतिफ इक़बाल, क़तर यूनिवर्सिटी/विश्विद्यालय ने वैश्विक स्तर पर ऊर्जा श्रोतो के बारे में जानकारी देते हुए अनुसंधान संभावना और चुनातियों पर चर्चा की।
सम्मेलन में आईईईई स्टूडेंट ब्रांच ग्राफ़िक एरा के सदस्यों – शशांक व्यास, अंशिका सिंघल, दीपांशु गुप्ता, शुभांगी शर्मा, शेक उस्मान पासा, नूपुर चौधरी, हर्षित जैन और एनएसएस के स्वयं सेवकों -विशाखा पाण्डेय, महक दासवानी, आस्था कठैत, खुशी चौधरी, निश्चल नेगी, दिविज थपलियाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
उद्घाटन सत्र में प्रो० करिबसप्पा, प्रो० दुर्गाप्रसाद गंगोडकर, प्रो० पी ठाकुर, प्रो० देवेश प्रताप सिंह, प्रो० सचिन शर्मा, प्रो० आर सी पांडेय, डॉ० प्रिया माटा, डॉ० प्रवेश सैनी, डॉ० मनोज दिवाकर, प्रो० सुरेश कुमार, प्रो० आदित्य पाई, प्रो० अमल शुक्ला, डॉ० अंकुर चौधरी, रमेश रावत, डॉ० ज्योति अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, आशुतोष दीक्षित, अंकित भट्ट, अक्षिता पटवाल, निहारिका वार्ष्णेय, निकिता रावत, सहित अनेक प्राध्यापक, शोधकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Related posts:
- ग्राफिक एरा में विज्ञान व प्रौद्योगिकी कांग्रेस, दूसरे दिन चुनौतियों का तकनीकी शोध से मुकाबला करने पर चर्चा
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में नाभिकीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को मिले डॉ० जे कुमार नये कुलपति, प्रो० डॉ० जसोला ग्राफिक एरा डीम्ड में डीजी नियुक्त
- ग्राफिक एरा में अब हिंदी में भी इंजीनियरिंग, केंद्र सरकार से चयनित प्रदेश में एक मात्र संस्थान
- उत्थान के लिए वैज्ञानिक नजरिया जरूरी- डॉ० राकेश, इनोवेटर ऑफ द ईयर अवार्ड सिद्धार्थ व सुशांत को
- दोगने कुर्कुमिन युक्त हल्दी उत्पाद गाजणा ग्राफ़िक एरा में लांच, पहाड़ों में हल्दी उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा