बागेश्वर में यहां खाई में गिरा वाहन, 4 की मौत

 बागेश्वर में यहां खाई में गिरा वाहन, 4 की मौत

रेनबो न्यूज़ * 8 दिसंबर  2022

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक कार के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने बताया कि रमाडी नामक स्थान के पास हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल की टीम मौके पर पहुंची और उसने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया ।

 दुर्घटना के समय कार में छह व्यक्ति सवार थे जिनमें से चार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं उनकी पहचान बिंदुखत्ता गांव के दरपान सिंह (60), चेटानगड गांव की लाली देवी (55) और गोपुनी देवी (60) तथा भनार गांव की आनुली देवी (50) के रूप में हुई है ।

पुलिस के मुताबिक घायल चेटानगड गांव की पुष्पा देवी (32) एवं चार वर्षीय बालिका ज्योति को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email