देहरादून, 24 दिसंबर
ग्राफिक एरा अस्पताल में आज चिकित्सा क्षेत्र की नई टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला का आयोजन किया गयाl इस कार्यशाला में आहार नली (इसोफेगस) में आई बाधा (डिस्फेजिया) को बिना सर्जरी समाधान करने हेतु एक नई तकनीक पी.ओ.ई.एम. द्वारा मरीजों का इलाज किया गया।
पी.ओ.ई.एम. तकनीक से उन मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकता है जिनमें खाना अटकना , उल्टी की समस्या, स्थाई रूप से रहती है। इन मरीजों में आमतौर पर सर्जरी द्वारा आहार नली में आई बाधा को दूर किया जाता था , परंतु सर्जरी के दौरान अस्पताल में लंबे समय तक रहना एवं खर्चा बहुत ज्यादा हो जाता है, लेकिन इस नई तकनीक पी.ई.ओ.एम. से एंडोस्कोप के जरिए आंतों में आई बाधा को बिना टांकों के ठीक कर दिया जाता है तथा मरीज दूसरे ही दिन घर जा सकता है। इस तकनीक से इलाज का खर्च भी बहुत कम आता है।
ग्राफिक एरा अस्पताल के पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन देव मुंजाल एमडी डीएम ने बताया की ग्राफिक एरा में पी.ई.ओ.एम. तकनीक के द्वारा अब तक कई मरीजों का उपचार सफलतापूर्वक किया जा चुका है और वे सभी मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
कार्यशाला में अहमदाबाद गुजरात से आए डॉक्टर प्रतिन भट्ट ने बताया की पी.ओ.ई.एम. तकनीक बहुत ही कारगर है एवं इससे मरीज को सर्जरी के दौरान आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और इसके परिणाम भी सर्जरी से बहुत बेहतर हैं
ग्राफिक एरा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ पुनीत त्यागी ने बताया की ग्राफिक अस्पताल में सभी विभाग पूर्ण रूप से कार्यरत हैं तथा सभी तरह के ऑपरेशन किए जा रहे हैं । ग्राफिक एरा अस्पताल आयुष्मान भारत के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को निशुल्क चिकित्सा भी प्रदान कर रहा है।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस
- सिडनी और मेलबॉर्न में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, अब विश्व के टॉप 500 रैंकिंग में पहुंचने का लक्ष्य- डॉ० घनशाला
- सीएम धामी ने पवलगढ में सरफ़ेस हाइड्रो कायनेटिक परियोजना का किया शुभारंभ
- ग्राफ़िक एरा में लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत, 11 लाख रुपये से पुरस्कृत, हर साल दस लाख देने का वादा