बेसबॉल बैट हमले में घायल युवक की मौत, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

बेसबॉल बैट हमले में घायल युवक की मौत, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

रेनबो न्यूज़ *4 दिसंबर  2022

देहरादून: उत्तराखंड में करीब 10 दिन पहले बेसबॉल बैट से हुए हमले में बुरी तरह घायल युवक की अस्पताल में मौत से उपजे जनाक्रोश के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी पति—पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि 23 नवंबर की रात हुई घटना के सिलसिले में डालनवाला क्षेत्र के रहने वाले विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी और उनकी पत्नी पार्थेविया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त बेसबॉल बैट तथा कार भी बरामद कर ली गयी है।

जानकारी के अनुसार, एक निजी पैथोलोजी लैब में टैक्नीशियन विपिन उर्फ विक्की तथा उसके तीन दोस्त—निखिल राणा, शिवानी एवं आकांक्षा यहां तहसील चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वापस जा रहे थे कि तभी कार सवार एक महिला ने कथित तौर पर उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी ।

इसमें कहा गया है कि टिप्पणी करने वाली महिला के साथ एक अन्य महिला और एक पुरूष भी था । टिप्पणी से दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और इसी दौरान महिला के पुरूष साथी ने कार से बेसबॉल का बैट निकाला और विक्की पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सडक पर गिर पडा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्की (30) को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां करीब 10 दिन संघर्ष करने के बाद दो दिसंबर की रात उसकी मौत हो गयी ।

विक्की की मौत का समाचार मिलते ही आक्रोशित परिजनों के साथ जनता भी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हो गयी जिन्होंने पुलिस पर कार्रवाई में हीला हवाली करने का आरोप लगाया । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी भी अस्पताल के गेट पर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गए और काफी देर हंगामे की स्थिति बनी रही ।

घटनाक्रम से राज्य सरकार भी हरकत में आयी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लापरवाही बरतने वाले लक्खीबाग के चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रवीण सैनी को शनिवार को निलंबित कर दिया गया ।

सैनी पर आरोप है कि विक्की के भाई के पुलिस में मामला दर्ज कराने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान होने के बावजूद वह उनकी गिरफ्तारी की बजाय पीड़ित पक्ष पर उनसे समझौता करने का दवाब बनाते रहे ।

 

 

 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email