अस्तित्व डोभाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

अस्तित्व डोभाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

 रेनबो न्यूज़ 12/1/23

उत्तरकाशी जिलें के रहने वाले अस्तित्व डोभाल ने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देवभूमि का मान बढ़ाया है। उत्तरकाशी जनपद की बड़कोट नगर पालिका परिषद के वार्ड नं सात चक्रगांव निवासी अस्तित्व डोभाल ने गत दिनों दिल्ली के गुरुग्राम में हुई आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। डोभाल यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के छोटे भाई विनोद डोभाल के बेटे हैं।

 

गोल्ड मेडल जीतने वाले अस्तित्व ने ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। जहां आमतौर पर युवा क्रिकेट, हॉकी या टेनिस जैसे खेलों में करियर बनाने की सोचते हैं, वहीं अस्तित्व ने आइस स्केटिंग को करियर के रूप में अपनाया और आज गोल्ड जीतकर अपने जिलें का नाम रोशन किया है। अस्तित्व डोभाल ने इससे पूर्व भी राज्य स्तरीय, राष्ट्र स्तरीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी आइस स्केटिंग में कई मेडल अपने नाम किये हैं।