Top Banner Top Banner
देहरादून के गणतंत्र दिवस समारोह में हुई भारी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ मंच तक पहुंचे लोग

देहरादून के गणतंत्र दिवस समारोह में हुई भारी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ मंच तक पहुंचे लोग

रेनबो न्यूज़ 26/1/23

देहरादून :  26 जनवरी के अवसर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम में दौरान सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई है। समारोह के दौरान जब सीआरपीएफ की प्रस्तुति दे रहे थे उस समय लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर सैकड़ों लोगों की भीड़ मुख्य मंच के पास पहुंच गई। इस तरह से मंच पर पहुंची भीड़ को देख पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में भीड़ को पीछे करने की कवायद शुरू की गई लेकिन भीड़ किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं थी। धक्का मुक्की की घटनाओं को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से निर्देश दिया कि, ”आमजन के साथ दुर्व्यवहार ना किया जाए। जहां प्रस्तुति चल रही है वह जगह खाली कर दी जाए और दर्शकों को मैदान में बना रहने दिया जाए।”

इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया और कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भव्य परेड और विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी दिखाई गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई। 

 
Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email