रेनबो न्यूज*21 /02 /2023
देहरादून। मामला हिमाचल का है जो सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है। वीआईपी नंबर लेने के चक्कर में एक शख्स ने 90 हजार की स्कूटी के नंबर के लिए एक करोड़, 12 लाख रुपए की बोली लगाई। रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग अथॉरिटी कोटखाई को एक स्कूटी के लिए फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर HP 99-9999 के लिए एक करोड़, 12 लाख रुपए की ऑनलाइन बोली मिली। हालांकि बोली लगाने वाला व्यक्ति शुल्क जमा करने परिवहन कार्यालय नहीं पहुंचा । सोमवार को बोलीदाता ने रकम जमा करवानी थी। इसके लिए सोमवार रात 12 बजे तक का समय था। दस बजे तक भी बोलीदाता रकम जमा करवाने के लिए परिवहन विभाग के संपर्क में नहीं आया। अब यदि एक करोड़, 12 लाख रुपए से अधिक की बोली लगाने वाले देसराज सामने नहीं आते हैं तो अगले बोलीदाता संजीव एक करोड़ 11 हजार को तीन दिन का समय दिया है। यदि वे भी क्विट कर जाते हैं तो फिर एक करोड़ पांच सौ रुपए बोली लगाने वाले धर्मवीर को भी तीन दिन का समय मिलेगा। यदि कोई सामने नहीं आया तो इस फैंसी नंबर की ऑक्शन कैंसिल कर नए सिरे से बोली लगाई जाएगी।