बॉबी पंवार और उसके साथी जेल से हुए रिहा

बॉबी पंवार और उसके साथी जेल से हुए रिहा

रेनबो न्यूज़*15/2/23

बॉबी पवार उनके साथियों को आखिरकार सुद्दोवाला जेल से रिहा कर दिया गया जहां आज दोपहर में ही उन्हें शर्तों के साथ जमानत  दी गई थी  जिसके बाद  जमानत के कागजात जेल में पहुंचे  और बॉबी पवार और उनके साथियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया इस दौरान तस्वीरों में कांग्रेस के नेता और बॉबी पवार के वकील  दिखाई दे रहे हैं जमानत मिलने के बाद अब बॉबी पवार और उनके साथियों ने राहत की सांस ली है और आंदोलन जारी रखने की बात कही है

Please share the Post to: