Top Banner Top Banner
सुबह सुबह टिहरी की पगडंडियों में निकले सीएम धामी, खेत जोतते देखकर लोग हुए हैरान

सुबह सुबह टिहरी की पगडंडियों में निकले सीएम धामी, खेत जोतते देखकर लोग हुए हैरान

रेनबो न्यूज़* 26/2/23

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तिवाड़ गांव (वि०ख० थौलधार), टिहरी में दिन की शुरुआत खेतों में जुताई से की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी ग्राम तिवाड़ की पगडंडियों में प्रातः काल भ्रमण को निकले। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों की सराहना की। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्राम वासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email