रेनबो न्यूज़*4/2/23
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के लिए केंद्रीय बजट में 5004 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। . मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा, “इससे निस्संदेह राज्य में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी और राज्य में 11 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।”
वित्तीय वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं के लिए 5004 करोड़ रुपये निर्धारित किए। माना जा रहा है कि बजट आवंटन से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना जैसी सामरिक महत्व की प्रमुख चल रही परियोजनाओं को गति मिलेगी, हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा और नौ अन्य स्टेशनों को भी संशोधित किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को भी विश्वस्तरीय लुक दिया जाएगा. रेल सुविधाओं को लेकर किए गए प्रावधानों से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
Related posts:
- जालना से नए कोच और पहली किसान रेल को राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना
- रोजगार और प्रगति के नए अवसरों से भरा है बजट: प्रधानमंत्री
- लाल रंग के बैग में टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,बजट थोड़ी देर में पेश
- अतिक्रमण हटाने के कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास धरना, प्रार्थना सभा का आयोजन
- Cyber Crime: ईरान में रेल नेटवर्क पर साइबर हमला, भेजे फर्जी सन्देश, हुई रेल सेवा बाधित
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक