Top Banner Top Banner
ग़ाफ़िक एरा में एडोबी एफडीपी सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन

ग़ाफ़िक एरा में एडोबी एफडीपी सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन

Dehradun (27 February 2023): ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से शिक्षकों के लिए एडोब डिजिटल क्रिएटिविटी स्किल्स पर आधारित “एफडीपी सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी” का आयोजन किया। समारोह में श्रीमती ममता रानी अग्रवाल, सलाहकार, एआईसीटीई, श्रीमती गरिमा बब्बर, प्रमुख शिक्षा और कौशल – एपीएसी और भारत, एडोबी और सुश्री कविता सिंघल उपस्थित रही।

ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. डॉ. संजय जसोला ने मुख्य अतिथियों का स्वागत स्वागत किया। प्रो- जसोला ने कहा कि ग्राफिक एरा में अकैडमिक्स का इंडस्ट्री से गहरा संबंध है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में पहले से ही कर्मचारियों और छात्रों द्वारा एडोब के बहुत से सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। 

गरिमा बब्बर, प्रमुख शिक्षा और कौशल, एडोबी शिक्षकों के लिए एडोबी द्वारा रचनात्मक डिजाइनिंग और थिंकिंग के विस्तार के लिए एडोब एक्सप्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसके बाद उन्हें मास्टर एजुकेटर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि एडोब एक्सप्रेस एक ऑनलाइन और मोबाइल सॉफ्टवेयर है जो रचनात्मक डिजाइन और नवीन सोच के प्रतिरूपण के लिए बहुत फायदेमंद है।

एआईसीटीई की सलाहकार ममता रानी ने कहा कि आने वाले समय में रचनात्मक सोच और भविष्य के कौशल पर आधारित रोजगार के पर्याप्त अवसर होंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में सफलता और उत्तरजीविता निरंतर सीखने और नए कौशल के विकास पर निर्भर करेगी। इसी तर्ज पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के सहयोग से और भी प्रशिक्षण सत्र और संचालन आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर प्रो. सचिन घई, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. शुचि बडोला और अर्नव कोटियाल को मास्टर एजुकेटर का प्रमाण पत्र प्रदान किये  गए।  कार्यक्रम में प्रो. डॉ. संजय जसोला, प्रो. डॉ. डी पी सिंह उपस्थित थे। , सुश्री सरिश्मा, और कई विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। अंत में, अनुष्का रावत ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया और सत्र का समापन किया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email