Top Banner
पुलिस की तत्परता से सड़क किनारे लावारिस अवस्था में छोड़े गए पाँच सात दिन के नवजात शिशु की बची जान

पुलिस की तत्परता से सड़क किनारे लावारिस अवस्था में छोड़े गए पाँच सात दिन के नवजात शिशु की बची जान

रेनबो न्यूज़* 27/2/23

दिनांक 26-02- 2023 पुलिस को सूचना मिली की कोल्हूखेत चौकी क्षेत्र में सड़क के किनारे एक नवजात शिशु जिसकी उम्र करीब 5-7 दिन होगी को लावारिस अवस्था में असुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है। नवजात शिशु के लावारिस अवस्था में होने की सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बालिका को गर्म कपड़ों में लपेटकर तत्काल इलाज हेतु दून चिकित्सालय ले जाया गया।

पुलिस ने बच्चे की देखभाल हेतू चाइल्ड लाइन काउंसलर से संपर्क कर बच्चे को उनके सुपुर्द किया  है। नवजात बालिका को असुरक्षित स्थान पर छोड़ने के संबंध में थाने पर अपराध संख्या 16/23 धारा 317 आईपीसी कर तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Please share the Post to: