उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पौड़ी जिले के विकास भवन में एनसीसी कैडेट्स और अन्य स्कूली छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। “लोग गांवों से पलायन क्यों करते हैं” विषय पर बोलते हुए, धामी ने राज्य में प्रवास के मुद्दों के बारे में चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार रिवर्स माइग्रेशन पर काम कर रही है। “पलायन उत्तराखंड राज्य के लिए बहुत चिंता का विषय है। कई गांवों का खाली होना राज्य और देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। राज्य सरकार बड़े पैमाने पर रिवर्स माइग्रेशन पर काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराकर गांव में ही रोकने का काम कर रही हैं.कोरोना काल में लाखों प्रवासी अपने गांव लौट गए।’
धामी ने कहा कि यह सरकार के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा, “महामारी के दौर में कई युवाओं ने स्वरोजगार को अपनाया। आज वही युवा कई अन्य लोगों को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। सरकार और जनता के बीच आपसी तालमेल और भागीदारी से पलायन रुकेगा।” इस मौके पर उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। होमस्टे को संज्ञान में लेते हुए सीएम ने कहा कि लोगों का रुझान लगातार होमस्टे की ओर बढ़ रहा है।
होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरित किया जा रहा है। आज महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनकर गांव से पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हमारा राज्य संभावनाओं से भरा है। प्रयास और मेहनत से हम ये संभावनाएं तलाश सकते हैं, जिससे पलायन रुकेगा और लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के युवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एनसीसी से हमें सेना की तरह अनुशासन और साहस सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा, “एनसीसी के जवान हर स्थिति में डटे रहते हैं। देश के अंदर आने वाले हर संकट में एनसीसी हमेशा आगे रहता है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है।”आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमें G-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे राज्य में G-20 की दो बैठकें होने जा रही हैं। साथ में जी20 देशों के साथ 9 अन्य देश और 15 अंतरराष्ट्रीय संगठन भी भारत आ रहे हैं।”
Related posts:
- एनसीसी को वैकल्पिक विषय की तरह चुन सकेंगे स्नातक के छात्र
- पुनीत सागर अभियान: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की एनसीसी की सराहना
- विश्व पर्यावरण दिवस: जीव-जंतु, पेड़-पौधे और वनस्पतियां भारतीय संस्कृति के देव तत्व: प्रो० शास्त्री
- मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे, मेरा एक-एक पल जनता के लिए: धामी
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन, प्रभात फेरी और कार्यक्रम आयोजित
- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मानव-वन्य जीव संघर्ष रोकने को विशेषज्ञ कमेटी बनाने का दिया निर्देश