Top Banner Top Banner
चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरू हुआ,रजिस्ट्रेशन जानिए पूरा प्रॉसेस

चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरू हुआ,रजिस्ट्रेशन जानिए पूरा प्रॉसेस

रेनबो न्यूज*21/2/23

इस साल शुरू होनेवाली चारधाम यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अब सभी यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और सिर्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही आप अपनी यात्रा कर पाएंगे। इसके बिना आप यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल आईडी, ऐप और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं।

चारधाम की यात्रा करने के लिए  सभी यात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। चारधाम यात्रा का पंजीकरण करने के लिए आपको देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल साइट पर जाना होगा और अपनें आधार कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी। इसके अलावा ऋषिकेश और यात्रा मार्ग पर अलग-अलग जगह पंजीकरण केंद्रों की सुविधा उपलब्ध होगी। पंजीकरण के बाद ही यात्री चार धाम की यात्रा कर सकता है।

अगर आप वेबासाइट के लिए जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आप Register/Login पर जाकर नाम, फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर आप 8394833833 पर Whatsapp कर सकते हैं

इस माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस नंबर पर yatra मैसेज करना होगा। इसके बाद आपसे कुछ सवाल किए जाएंगे, जिनका जवाब देते हुए आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email