रेनबो न्यूज* 23/2/23
देहरदून। सोशल मीडिया को तरक्की का हथियार बनाने के लिए राज्य के 21 विभागों के अधिकारी ग्राफिक एरा में गुर सीख रहे है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में सोशल मीडिया के बेहतरीन उपयोग के लिए आज एक ट्रेनिंग शुरू हुई।
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के इस कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल डॉ संजय जसोला ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में सरकारी अधिकारी सोशल मीडिया और इंटरनेट का सही और प्रभावी उपयोग करना सीखेंगे। कोडडैक कंपनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग समय के साथ नई तकनीके नहीं सीखते हैं, वे रेस से बाहर हो जाते हैंl। आज सोशल मीडिया में अपनी मौजूदगी रखना एक जरूरत है और सरकार की नीतियों के ज्यादा से ज्यादा प्रचार और आम जनता तक पहुंचने के लिए सरकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया के बेहतरीन उपयोग की जानकारी होनी चाहिए।
ग्राफिक एरा के प्रोफेसर जर्नलिज्म व डायरेक्टर इंफ्रेस्ट्रॅक्टर डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया जेब और जान दोनों बचा सकता है। जहां एक तरफ सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया का बाखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं दूसरी आपदाओं कि स्थिति में इसके उपयोग से लोगों और सरकारी मशीनरी को समय पर अलर्ट किया जा सकता है। फरवरी 2021 में ऋषि-गंगा और धौली नदी में आए उफान के एक वायरल वीडियो ने न सिर्फ लोगो को अलर्ट किया बल्कि सरकार को समय रहते प्रिवेंटिव एक्शन लेने का मौका भी मिला l
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के शिक्षक और ट्रेनिंग प्रोग्राम के संयोजक श्रीश्याम जी ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर उनके विभागों के ऑर्गेनिक और पेड सोशल मीडिया पेज बनाने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर आए लोगों के कॉमेंट्स की सेंसिटिविटी एनलिसिस और टेक्स्ट माइनिंग पर जोर दिया और कहा कि लोगो के रिव्यूज़ का सही विश्लेषण करके उन्हें विभागों की इमेज बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्री जितेंद्र चौहान ने सरकारी विभागों के सोशल मीडिया के सही उपयोग से हुए असाधारण कार्यो पर प्रस्तुति दी।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास, सेरीकल्चर, कृषि और जल विद्युत निगम जैसे 21 विभागों में कार्यरत अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्वेता चौहान ने किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर, डॉ आर गॉरी, स्कूल ऑफ मनजमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ रूपा खन्ना, डॉ हिमांशु करगेती , डॉ अजय सैनी, स्मिता कोठारी और अन्य शिक्षक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।