देवभूमि उत्तराखंड की यह दो बेटियां खेलेंगी WPL में

देवभूमि उत्तराखंड की यह दो बेटियां खेलेंगी WPL में

रेनबो न्यूज़*15/2/2023

उत्तराखंड की महिलायें आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से अपना व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं ।

महिला क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली उत्तराखंड की दो बेटियों का चयन महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए हुआ है। 

दून निवासी स्नेह राणा और उत्तरकाशी निवासी मानसी जोशी को गुजरात जाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। गुजरात जायंट ने स्नेह राणा को 75 लाख और मानसी जोशी को 30 लाख रुपये में खरीदा है।

दोनों अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को कई दमदार मैच जीता चुके है।स्नेह राणा भारतीय महिला टीम का हिस्सा है। वही मानसी जोशी ने साल 2017 में खेले गए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके अपनी पहचान स्थापित की थी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email