Top Banner
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छ वार्ड रैंकिंग में विभिन्न 6 श्रेणियों में संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छ वार्ड रैंकिंग में विभिन्न 6 श्रेणियों में संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित

रेनबो न्यूज़*17/2/23

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जन सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से देहरादून के निगम वार्डों में स्वच्छता के क्षेत्र में जिन संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है उनकी रैंकिंग कर उन्हें नगर निगम द्वारा आने वाली *17 फरवरी को  निगम सभागार* में माननीय महापौर जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जिसमे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, आरडब्ल्यूए,होटल, ऑफिस आदि शामिल है.

स्वच्छता का हमारे जीवन और  स्वास्थ्य से सीधा संबंध है इसलिए स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना है और इसके लिए जरूरी है कि इस कार्य में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी निभाएं.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देहरादून ने 69 रैंक प्राप्त किया था और इस बार प्रथम 50 में आने के लिए नगर निगम द्वारा भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं. निगम द्वारा सफाई अभियान ,नुक्कड़ नाटक आर्ट फॉर अवेयरनेस आदि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हाल ही में नगर निगम द्वारा मेरी खाद की कहानी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया  जिसमे देहरादून के लोगो ने भरपूर सहयोग दिया है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जो भी लोग अपने प्रांगण में जैविक कचरे की खाद बना रहे है को नगर निगम द्वारा सम्मानित  किया गया और जो भी लोग इस के लिए अभी भी आवेदन करेंगे उनको भी सम्मानित किया जाएगा.

नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल द्वारा बताया गया की स्वच्छता हमारे संस्कार का प्रतीक है ,हमारा घर ,हमारी दुकान, हमारा शहर , हमारा मोहल्ला साफ रहे  इसके लिए हम सबको  सब आगे आना होगा और साथ मिलकर काम करना होगा. इस कड़ी में ऐसे सभी संस्थाएं जो नगर निगम को सहयोग कर रही है को रैंकिंग के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा.

जो भी संस्थान अपने कचरे का स्वयं से प्रबंधन कर रहा है या शहर के पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर रहा है वह इसमें प्रतिभाग कर सकता है. नगर निगम द्वारा सभी का आकलन कर रैंकिंग प्रदान की जायेगी.

प्रदान किए गए क्यूआर कोड या फोन नंबर से भी प्रतिभाग किया जा सकता है.

Please share the Post to: