उत्तराखंड की मानसी शर्मा ने तीसरी रैंक के साथ पास की यह परीक्षा, बनी सरकारी अफसर

उत्तराखंड की मानसी शर्मा ने तीसरी रैंक के साथ पास की यह परीक्षा, बनी सरकारी अफसर

रेनबो न्यूज़* 20/2/23

पौड़ी गढ़वाल की एक बेटी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है।

बता दें कि मानसी शर्मा यमकेश्वर ब्लाक के धारकोट ग्राम सभा की रहने वाली हैं। मानसी की प्रारम्भिक पढ़ाई गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट से हुई है। हिमज्योति देहरादून से इंटरमीडिएट करने के पश्चात मानसी ने उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख किया। विवेकानंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुकी मानसी ने अब नया मुकाम हासिल किया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email