रेनबो न्यूज़* 3/3/23
चमोली जिले की भदूड़ा गांव की रितिका नेगी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन अपने सपने को पूरा करने के साथ ही क्षेत्र का नाम राेशन किया है। एफएमसी पुणे से पास आउट होने के बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है।
भारतीय सेना की मेडिकल विंग में रितिका की तैनाती हुई है। रितिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ा पड़ी।
जानकारी के अनुसार, रीतिका नेगी के पिता का नाम भीम सिंह नेगी है और वह एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी है। वहीं, उनकी मां मीरा नेगी एक शिक्षिका है। रितिका ने नंदा हिल्स पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से पढ़ाई की। इसके बाद रितिका ने देहरादून का रुख किया। उन्होंने जसवंत मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई की।
रितिका के परिजन कहते हैं कि बेटी ने बचपन से ही सेना में जाने का ख्वाब पाला था, अब वो पूरा हो गया है। बेटी को सेना की वर्दी और कंधे पर स्टार सजे देखकर उनका सीना चौड़ा हो गया। उत्तर नारी की पूरी टीम की और से रीतिका नेगी को ढेर सारी शुभकामनाएं।