इंजीनियरिंग के छात्र सीखेंगे बिना सीमेंट के निर्माण

इंजीनियरिंग के छात्र सीखेंगे बिना सीमेंट के निर्माण

रेनबो न्यूज़* 21/3/23

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के भावी सिविल इंजीनियर अब सीमेंट रहित कंस्ट्रक्शन, वाइट कोट रोड्स, नेचुरल मटेरियल कंस्ट्रक्शन जैसे कई इको फ्रेंडली निर्माण तकनीकी सीखेंगे। विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने इसके लिए अल्ट्रा टेक सीमेंट के साथ करार किया है। करार के तहत विश्वविद्यालय परिसर में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया जिसमें अल्ट्रा टेक सीमेंट के विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को मार्किट रेडी बनाने के उद्देश्य से तैयार करेंगे।
एमओयू के तहत अल्ट्रा टेक के विशेषज्ञ सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को निर्माण से जुड़ी विश्व से जुड़ी नयी तकनीके सिखाएंगे और उनके द्वारा विकसित नयी तकनीकों को पेटेण्ट करने में भी मदद करेंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जनरल प्रो. डॉ. संजय जसोला ने कहा की छात्र-छात्राओं को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। आने वाला समय एनवायरनमेंट फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन का है और सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को ऐसी तकनीक और एनवायरनमेंट फ्रेंडली तकनीक का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।
कार्यक्रम में अल्ट्रा टेक सीमेंट के रीजनल हेड (टेक्निकल) शीराज जैदी, आशीष कपिल, राहुल गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव कुमार ने किया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email