रेनबो न्यूज* 14/3/23
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के लोगों को फूलदेई पर्व की बधाई दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री धामी ने अपने संदेश में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मनाया जाने वाला लोक पर्व फूलदेई हमारी संस्कृति को उजागर करता है और पहाड़ों की परंपराओं को भी कायम रखता है।”
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और समृद्धि लाए।
उन्होंने कहा कि किसी राज्य की संस्कृति और परंपराओं की पहचान कराने में लोक पर्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘हमें अपने लोक पर्वों और लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने होंगे।’
इस मौके पर सीएम धामी ने ट्विटर के जरिए राज्य के लोगों को बधाई भी दी।
“लोक पर्व फूलदेई के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड के सभी लोगों को हार्दिक बधाई। फूलदेई का त्योहार हमारे बच्चों और युवा पीढ़ी को भी प्रकृति और उसके संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराता है।” सीएम धामी ने ट्वीट किया।
फूल देई मार्च-अप्रैल में फूलों के मौसम में उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में मनाया जाता है।
इस बीच उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और बुधवार को राज्य का बजट पेश होने वाला है।