होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक

होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक

रेनबो न्यूज़* 11/3/23

अल्मोड़ा। नगर के माल रोड पर स्थित एक होटल में 23 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मूल रूप से लमगड़ा विकास खंड के कफना गांव निवासी भाष्कर तिवारी पुत्र पूरन चंद्र तिवारी आठ मार्च को अल्मोड़ा के माल रोड स्थित एक होटल में रुका हुआ था।

गुरुवार को देर शाम तक कमरे का दरवाजा ना खुलने पर होटल स्वामी को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी युवक ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद होटल स्वामी ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अंदर युवक फांसी के फंदे से लटका मिला।

आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगने और किसी युवती का जिक्र भी किया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email