केदारनाथ धाम में स्थापित होगी  60 क्विंटल वजनी भव्य कांस्य ‘ओम’ की प्रतिमा

केदारनाथ धाम में स्थापित होगी  60 क्विंटल वजनी भव्य कांस्य ‘ओम’ की प्रतिमा

रेनबो न्यूज* 22/5/23  

बाबा केदारनाथ धाम के गोल प्लाजा में 60 क्विंटल वजनी कांस्य ‘ओम’ की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इस आंकड़े को स्थापित करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सफल परीक्षण किया है। अधिकारियों के मुताबिक जरूरी काम पूरा होते ही इसे स्थायी रूप से स्थापित कर दिया जाएगा।

गुजरात के बड़ौदा में 60 क्विंटल वजनी ओम की कांस्य प्रतिमा बनाई गई है। चारों पक्षों को तांबे से वेल्ड किया जाएगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी ने हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम आकृति को स्थापित करने का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा।

कार्यकारी निकाय के ईई विनय झिकवां ने बताया कि ऊन की आकृति को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए चारों तरफ से तांबे से वेल्डिंग की जाएगी.

ईई विनय झिकवां ने कहा, “साथ ही बीच के हिस्से के साथ-साथ किनारों को भी सुरक्षित किया जाएगा, ताकि यह बर्फबारी से क्षतिग्रस्त न हो। एक सप्ताह में ओम की प्रतिमा स्थायी रूप से स्थापित कर दी जाएगी।”

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कहा कि ओम की आकृति स्थापित होने से केदारनाथ गोल प्लाजा की भव्यता और भी बढ़ जाएगी।

मयूर दीक्षित ने कहा, “ओम आकृति स्थापित करने के लिए डीडीएमए द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email