रेनबो न्यूज़* 26/5/23
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने आज सचिवालय में क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया है। इस क्रेच सेंटर में सचिवालय में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों की देखभाल की जाएगी।
इस क्रेच सेंटर के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस सेंटर के जरिए बच्चों को अच्छा परिवेश मिलेगा और इसमें बच्चों के रहने, उनके खेलने और पढ़ाई करने की व्यवस्था की गई है।साथ ही उन्होंने इस क्रेच सेंटर के निर्माण को लेकर भी बाल विकास विभाग को बधाई दी।