देहरादून 26 मई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में रही प्रबंधकीय और तकनीकी कार्यक्रमों की धूम। विश्वविद्यालय ने ‘दक्षम 2023- इंटर स्टेट मैनेजमेंट फेस्ट‘ का आयोजन किया।
इस फेस्ट का उद्देश्य छात्र छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करना था जो उनके प्रबन्धन और इनोवेटिव मैनेजिरियल कौशल को बढ़ावा दे सकें।
इस फेस्ट में प्रदेश भर से 800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ) संजय जसोला ने कहा कि छात्रों को अनुशासन के साथ उन्हें प्रौद्योगिक और इनोवेटिव प्रबन्धकीय स्किल्स को सीखने पर जोर देना होगा।

फेस्ट में सकम स्टॉप्पर, ब्रांड स्पार्क, स्किट इट, स्ट्रेस इंटरव्यू, पिक्चर वॉल जोन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ) संजय जसोला ने कहा कि छात्रों को अनुशासन के साथ उन्हें प्रायोगिक और इनोवेटिव प्रबंधकीय स्किल्स को सीखने पर जोर देना होगा।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ) आर. गौरी, मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रूपा खन्ना, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन ओएनजीसी और आंचल डेरी के सहयोग से किया गया, साथ ही कोका कोला ने रिफ्रेशमेंट पार्टनर की भूमिका निभाई।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- शोधार्थियों को देश एवं प्रदेश में ध्यान में रखकर शोध कार्य करना चाहिए, जिससे कि स्थानीय लोगों को लाभ मिले:डॉ धन सिंह रावत
- ग्राफिक एरा ने विदेशों में उच्च शिक्षा के रास्ते भी खोले,किसानों की मदद को पहाड़ों पर केंद्र खोलेंगे
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस
- प्लेसमेंट में नया कीर्तिमान, ग्राफिक एरा की पूजा को बीटेक में 84.88 लाख का पैकेज